MAP

सिस्टर तित्सियाना मेरलेत्ती सिस्टर तित्सियाना मेरलेत्ती 

सिस्टर तित्सियाना मेरलेत्ती वाटिकन में समर्पित जीवन विभाग की सचिव नियुक्त

संत पापा लियो 14वें ने रोमी परमाध्यक्षीय कार्यालय में नियुक्ति का कार्य शुरू करते हुए सिस्टर तित्सियाना मेरलेत्ती को वाटिकन के समर्पित जीवन विभाग का सचिव नियुक्त किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 मई 2025 (रेई) : पोप लियो 14वें ने गरीबों की फ्राँसिस्कन धर्मबहनों की पूर्व सुपीरियर जेनेरल सिस्टर तित्सियाना मेरलेत्ती को वाटिकन के समर्पित जीवन विभाग का सचिव नियुक्त किया।

विभाग ऑर्डर एवं धर्मसंघों, साथ ही साथ सेकुलर संस्थाओं के लिए भी जिम्मेदार है।  

सचिव के रूप में, सिस्टर मेरलेती सिस्टर सिमोना ब्रैम्बिला के अधीन काम करेंगी, जिन्हें जनवरी में विभाग का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है और जो वाटिकन विभाग का नेतृत्व करनेवाली पहली महिला बन गई हैं।

सिस्टर ब्रैम्बिला ने 2023 से 2025 तक, डिकास्टरी के सचिव के रूप में काम किया है, जिसपर सिस्टर मेरलेती को नियुक्त किया गया है।

समर्पित जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के प्रो-प्रिफेक्ट कार्डिनल अंजेलो फर्नांडिस अर्तिमे हैं।  

जीवनॶ

सिस्टर तित्सियाना मेरेत्ती का जन्म 30 सितम्बर 1959, को इटली के पिनेतो में हुई था। 1986 में उन्होंने गरीबों की फ्राँसिस्कन धर्मसंघ में प्रथम धर्मसंघी व्रत धारण किया।

उन्होंने 1984 में कानून की डिग्री प्राप्त की और 1992 में रोम के लातेरन विश्वविद्यालय से कैनन लॉ में डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की।

2004 से 2013 तक, वे अपने धर्मसंघ की सुपीरियर जनरल के रूप में कार्य किया। वर्तमान में वे रोम स्थित परमधर्मपीठीय अंतोनियानुम विश्वविद्यालय में कैनन लॉ संकाय में प्रोफेसर हैं और अंतरराष्ट्रीय धर्मसंघों की सुपीरियर जनरलों के संघ में एक कैनन लॉ वकील के रूप में काम करती हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 मई 2025, 16:00