MAP

28 मार्च को आए भूकंप के बाद म्यांमार के मांडले में क्षतिग्रस्त इमारत 28 मार्च को आए भूकंप के बाद म्यांमार के मांडले में क्षतिग्रस्त इमारत  (AFP or licensors)

म्यांमार में भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए संत पापा ने वित्तीय सहायता भेजा

समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने वाले विभाग और धर्मार्थ कार्य के लिए बने कार्यालय के माध्यम से, संत पापा फ्राँसिस ने एशियाई देश में भूकंप से हुई भारी क्षति से निपटने में मदद के लिए दान भेजा है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 16 अप्रैल 2025 : म्यांमार में आए असाधारण हिंसापूर्ण भूकंप से हजारों लोग मारे गए, घायल हुए, विस्थापित हुए और व्यापक रुप से भौतिक क्षति हुई। इस जान-माल की क्षति को देखते हुए संत पापा फ्राँसिस ने समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने वाले विभाग और धर्मार्थ कार्यों को बढ़ावा देने वाले विभाग के माध्यम से आपातकालीन चरण में आबादी की मदद के लिए एक उदार योगदान भेजना चाहा।

दुनिया भर के कलीसियाओं से समर्थन

इस योगदान का उद्देश्य म्यांमार के भाइयों और बहनों के प्रति संत पापा की निकटता को व्यक्त करना है तथा यह दुनिया भर की कलीसियाओं, धर्मसमाजों और काथलिक संगठनों के माध्यम से आने वाली विशाल सहायता में वृद्धि करता है। दान के साथ-साथ प्रार्थना में निरंतर स्मरण और कलीसिया की माता, कुंवारी मरियम का आह्वान भी किया  जाता है, विशेष रूप से इस समय में, जो हमें ईस्टर के करीब लाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 अप्रैल 2025, 15:05