MAP

रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के बड़े पर्दे पर संत पापा का दर्शन करते हुए विश्वासीगण रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के बड़े पर्दे पर संत पापा का दर्शन करते हुए विश्वासीगण  (ANSA)

कार्डिनल फेर्नांडीज: इन 7 कारणों की वजह से हमें संत पापा फ्राँसिस की जरुरत है

संत पापा के वाटिकन लौटने पर विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित विभाग के प्रीफेक्ट फर्नांडीज ने कहा कि इन 7 कारणों की वजह से हमें संत पापा फ्राँसिस की जरूरत है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 24 मार्च 2025 : ऐसे सात अच्छे कारण हैं जिनके लिए हमें संत पापा फ्राँसिस की आवश्यकता है। विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित विभाग के प्रीफेक्ट कार्डिनल विक्टर मानुएल फेर्नांडीज इस बात से आश्वस्त हैं और उन्होंने रिलीजन डिजिटल वेबसाइट पर इसका संकेत दिया है।

पहला: क्योंकि "वे ईश्वर के व्यक्ति हैं, और येसु के सुसमाचार से स्पष्टतः प्रेम करते हैं।"

दूसराः कयोंकि "वे एक असामान्य अंतर्ज्ञान के साथ, जो सभी तात्कालिकता से परे है, उससे परे देखते हैं।"

तीसरा: "क्योंकि उनमें बमरोधी साहस है, जो उन्हें वह कहने की अनुमति देता है जिसके बारे में राजनेता चुप रहते हैं।"

चौथा: "क्योंकि वे एक कवि हैं, जो भाव-भंगिमाओं और कुछ शब्दों के माध्यम से वह सब कह देते हैं, जो अन्य लोग लंबी रचनाओं के माध्यम से भी व्यक्त नहीं कर सकते।"

पांचवां: "क्योंकि वे सुसंगत, तपस्वी, प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं, अपना सर्वस्व देने में सक्षम है।"

छठा: "क्योंकि वे यह इस धरती के गरीबों और परित्यक्तों का सबसे शक्तिशाली आवाज हैं।"

सातवां: अंत में, "क्योंकि इस संसार को एक पिता की आवश्यकता है, एक ऐसा पिता जो परमेश्वर के समान पितृत्व को प्रतिबिम्बित करे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 मार्च 2025, 16:21