पोप लियो : भूखमरी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (रेई) : पोप लियो 14वें ने युद्ध के हथियार के रूप में भूख के अन्यायपूर्ण इस्तेमान का कड़ा विरोध किया है, जब संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन 28 जून से 4 जुलाई तक रोम में एफएओ सम्मेलन के 44वें सत्र में भाग ले रहा है।
संत पापा लियो 14वें ने 1 जुलाई को प्रकाशित अपने एक्स संदेश के माध्यम से कहा, “हम युद्ध के हथियार के रूप में भूख के अन्यायपूर्ण उपयोग को निराशा के साथ देख रहे हैं। फसल जलाना, पशुधन चुराना और सहायता रोकना, अब सशस्त्र नागरिक सेनाओं द्वारा तेजी से इस्तेमाल की जानेवाली रणनीति है।”
राजनीतिक नेताओं की असंवेदनशीलता का विरोध करते हुए पोप ने लिखा, “जब नागरिक दुःख में तड़पते हैं, राजनीतिक अभिजात वर्ग दंड से मुक्त होकर मोटे होते जाते हैं। अब समय आ गया है कि इन दुर्व्यवहारों को रोका जाए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here