MAP

अमरीका के बीज़ेन्टाईन एवं पूर्वी रीति की कलीसियाओं के प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा लियो अमरीका के बीज़ेन्टाईन एवं पूर्वी रीति की कलीसियाओं के प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा लियो  (ANSA)

पिट्सबर्ग के बीज़ेन्टाईन महाधर्मप्रान्त के सदस्यों को सम्बोधन

अमरीका के इन्डियाना स्थित वाईटिंग में मरियम को समर्पित गिरजाघर में पिट्सबुर्ग के बीज़ेन्टाईन काथलिक महाधर्मप्रान्त के सदस्यों को सन्त पापा लियो ने एक सन्देश प्रेषित कर बीजेन्टाईन काथलिक गिरजाघरों की समृद्ध परम्पराओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

वाटिकन सिटी

इन्डियाना, शनिवार, 19 जुलाई 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): अमरीका के इन्डियाना स्थित वाईटिंग में मरियम को समर्पित गिरजाघर में पिट्सबुर्ग के बीज़ेन्टाईन काथलिक महाधर्मप्रान्त के सदस्यों को सन्त पापा लियो ने एक सन्देश प्रेषित कर बीजेन्टाईन काथलिक गिरजाघरों की समृद्ध परम्पराओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

बीज़ेन्टाईन परम्पराओं की प्रशंसा   

"आओ, हम मसीह की आराधना करें और उनके आगे झुकें", शीर्षक के अन्तर्गत जारी पिट्सबुर्ग के बीजेन्टाईन काथलिक महाधर्मप्रान्त के सदस्यों की बैठक को सन्त पापा लियो ने एकता में बढ़ने और प्रभु के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनर्पुष्ट करने का एक बहुमूल्य अवसर निरूपित किया। उन्होंने कहा, "अपने धार्मिक समारोहों, प्रार्थनापूर्ण चिंतन और भ्रातृत्वपूर्ण संवाद के माध्यम से, आप निश्चित रूप से मसीह के प्रति अपनी वफादार गवाही को नवीनीकृत करेंगे और बीजान्टिन काथलिक गिरजाघरों  की समृद्ध परंपरा में सुसमाचार की अपनी घोषणा को गहरा करेंगे।"

सन्त पापा ने कहा कि पुरोहितों, धर्मसंघियों एवं लोकधर्मी विश्वासियों के साथ-साथ टोरंटो महाधर्मप्रान्त और पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिए गठित परिषद के प्रतिनिधियों की भागीदारी, कलीसिया में एकता का स्पष्ट संकेत देती है।

आध्यात्मिक निकटता

उन्होंने कहा, मैं आपके पूर्वजों की गवाही के लिए धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने विभिन्न चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बीच उत्तरी अमरीका में जीवंत बीज़ेन्टाईन समुदायों का निर्माण किया, जिनकी विरासत आपके प्रेरितिक नवीनीकरण के साहसिक आलिंगन और आपकी निष्ठा में निहित है।

अन्त में सन्त पापा लियो ने लिखाः "मैं आपको अपनी आध्यात्मिक निकटता का आश्वासन देता हूँ और आपकी सभा को ईश्वर की माता मरियम की मध्यस्थता के सिपुर्द करता हूँ। सभा में भाग लेने वाले सभी लोगों को, मैं सहर्ष अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ, जिसे मैं महाधर्मप्रांत के सभी लोगों तक प्रभु में ज्ञान, आनंद और शांति की प्रतिज्ञा के रूप में पहुँचाता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 जुलाई 2025, 11:14