प्रभु येसु के पवित्रतम शरीर का महापर्व, विश्वास में नवीनीकरण का अवसर
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 जून 25 (रेई) : महापर्व की याद करते हुए पोप लियो 14वें ने अपने एक्स में लिखा, “#CorpusDomini का महापर्व प्रभु में हमारे विश्वास को नवीनीकृत करे, जो वास्तव में रोटी और दाखरस के रूप में हमारे बीच उपस्थित हैं। प्रभु हमें हर निराशा पर काबू पाने की शक्ति दें ताकि हम हमेशा उनकी इच्छा पूरी कर सकें।”
येसु ने शिष्यों को रोटी और दाखरस देते हुए कहा था, "यह मेरा शरीर है”, “यह मेरा रक्त है” जो तुम्हारे लिए दिया जा रहा है। इसे मेरी स्मृति में किया करो।"
कोरपुस दोमिनी महापर्व के उपलक्ष्य में पोप लियो 14वें आज शाम 6 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में पवित्र यूखरिस्त को जुलूस होगा।
विश्वासियों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए कई धर्मप्रांतों में प्रभु येसु के पवित्रतम शरीर का महापर्व उसके बाद वाले रविवार को मनाया जाता है।
इस परम्परा के अनुसार पोप लियो 14वें 22 जून को रोम के संत जॉन लातेरन महागिरजाघर में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा मिस्सा के अंत में पवित्र यूखरिस्त को जुलूस होगा और जुलूस का समापन संत मरिया मेजर महागिरजाघर में बेनेडिक्शन के साथ होगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here