MAP

श्वेत धुआँ श्वेत धुआँ  (ANSA)

सफेद धुआँ : हमें पोप मिल गये हैं

सिस्टिन चैपल की छत से सफेद धुआँ उठ रहा है, जो नये पोप के चुनाव का संकेत है। दुनिया संत पेत्रुस महागिरजाघर के झरोखे पर कार्डिनल निर्वाचकों के बाहर निकलने और संत पेत्रुस के 267वें उत्तराधिकारी की घोषणा का इंतजार कर रही है।

वाटिकन सिटी

कॉनक्लेव के दूसरे दिन कलीसिया को विश्व कलीसिया को नये संत पापा मिले।

वाटिकन के सिस्टीन चैपल में कार्डिनलमंडल ने 08 मई 2025 को विश्व कलीसिया के लिए नये संत पापा का चुनाव किया। इस चुनाव की पुष्टि सिस्टीन चैपल की चिमनी से उठते हुए सफेद धुएं ने विश्वासी भक्तों को गुरूवार की दोपहरी, छः बजकर पाँच मिनट में दी जो विगत दो दिनों से हजारों की संख्या में नये संत पापा के चुने जाने की खुशखबरी को देखने हेतु बड़ी उत्सुकता से जमा होते थे।

धुआँ बहुधा हमारी आँखों के लिए किरकिरी का कारण बनता है क्योंकि यह हमारी आँखों में आंसू लाता है। लेकिन वाटिकन शहर, सिस्टीन चैपल की चिमनी से आकाश में उड़ते धुएं ने लोगों के मन, दिल और आँखों को खुशी के आंसू से भर दिया क्योंकि यह आतुर विश्वासियों में उस संदेश को प्रसारित कर रहा था जिसे देखने और सुनने की चाह लिए वे वाटिकन के प्रांगण में हजारों की संख्या में जमा होते थे- संदेश उनके लिए यही था कि वे अब बिना चरवाहे के नहीं रह गये हैं।

सफेद धुआँ का संदेश

खुशी के इस संदेश को सभी लोगों ने अपने निकटवर्ती और दूर प्रियजनों से विभिन्न रुपों में साझा किया क्योंकि वाटिकन की चिमनी से निकलता सफेद धुआँ सभों के लिए सिर्फ एक ही बहुप्रतीक्षित संदेश हवा में उड़ा रहा था कि पूरी विश्व काथलिक कलीसिया के लिए एक नये चरवाहे मिल गये हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 मई 2025, 18:29