MAP

कॉन्क्लेव का दूसरा दिन चिमनी से काला धुआँ कॉन्क्लेव का दूसरा दिन चिमनी से काला धुआँ  (ANSA)

काला धुआं : दूसरे दिन के पहले भाग में पोप का चुनाव नहीं हो पाया

267वें पोप के चुनाव के लिए आयोजित कॉन्क्लेव के तीसरे मतदान के बाद कोई भी पोप नहीं चुना जा सका।

वाटिकन न्यूज

गुरुवार दोपहर 11:50 बजे सिस्टीन चैपल के ऊपर चिमनी से काला धुआं उठता दिखाई दिया, जिससे यह संकेत मिला कि कॉन्क्लेव के पहले पूरे दिन का दूसरा मतदान - और कुल मिलाकर तीसरा मतदान - अनिर्णायक था।

जब कार्डिनल दोपहर के भोजन के लिए अवकाश लिये, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में मौजूद लोग उत्सुकता से चिमनी की ओर देखते रहे। नये पोप की घोषणा की प्रतीक्षा में लगभग 15,000 लोग सेंट पीटर्स स्क्वायर में एकत्रित हुए थे।

लगभग 4.00 (भारत समय 7.30) बजे मतदान फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

प्राँगण में मौजूद लोगों में भारत से रोम में हनीमून मनाने आए एक नवविवाहित जोड़ा सारा और कैमरन भी शामिल थे। उन्होंने वाटिकन न्यूज को बताया कि उन्हें गुरुवार को पोप फ्राँसिस के साथ पवित्र मिस्सा में शामिल होना था, लेकिन हालांकि उन्हें दुःख है कि अब ऐसा नहीं हो रहा है, लेकिन वे जानते हैं कि "यह जीवन में एक ही बार मिलने वाला अवसर है।"

सारा ने आशा व्यक्त की कि नये पोप इस अशांत विश्व में तर्क की आवाज बनेंगे।

बॉम्बे महाधर्मप्रांत से रोम में अध्ययनरत फादर प्रशांत पाडू ने भी यही बात दोहराई। उन्होंने कहा, "कलीसिया को अद्भुत संत पापाओं का आशीर्वाद मिला है" और उम्मीद जताई कि उनका अगला पोप उनमें से सर्वश्रेष्ठ को शामिल करने में सक्षम होगा।

कॉनक्लेव का दूसरा दिन

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 मई 2025, 11:19