MAP

2020.09.23 एआई नैतिकता पोस्टर के लिए कॉल फरवरी 2020 2020.09.23 एआई नैतिकता पोस्टर के लिए कॉल फरवरी 2020  

संत पापा फ्राँसिसः नये तकनीक मानवीय रिश्तों की जगह न ले

संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को ट्वीट कर नई प्रौद्योगिकियों के सही उपयोग के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, मंगलवार 01 अप्रैल 2025 (रेई) : मंगलवार 1 अप्रैल को इस महीने के लिए प्रार्थना के मतलब को ध्यान में रखते हुए संत पापा फ्राँसिस ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर नये तकनीकों का सही उपयोग करने के लिए सभी से प्रार्थना की अपील की।

संदेश में संत पापा ने लिखा : “आइए हम सब मिलकर प्रार्थना करें कि नये तकनीकों का उपयोग मानवीय रिश्तों की जगह न ले ले। इससे व्यक्ति की गरिमा का सम्मान हो और हमें अपने समय के संकटों का सामना करने में मदद मिले।” #PrayerIntention @clicktopray_en #ClickToPray @coronationmedia @vaticanihd

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 अप्रैल 2025, 15:29