MAP

संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्रांगण में विश्वासियों के साथ संत पापा फ्रांसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्रांगण में विश्वासियों के साथ संत पापा फ्रांसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

हमारे समय में कई सिरिनी सिमोन अपने कंधों पर मसीह का क्रूस ढो रहे हैं, संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र खजूर रविवार को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर चार संदेश जारी कर अपने लिए प्रार्थना करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही युद्ध, गरीबी या प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 14 अप्रैल 2025 : काथलिक कलीसिया खजूर रविवार के समारोह के बाद पवित्र सप्ताह में प्रवेश करती है। संत पापा फ्राँसिस ने खजूर रविवार मिस्सा समारोह के लिए अनुष्ठाता के रुप में कार्डिनल लियोनार्डो सांद्री को नियुक्त किया जिन्होंने समारोही मिस्सा अर्पित करते हुए संत पापा फ्राँसिस के प्रवचन को घोषित किया। साथ ही देवदूत प्रार्थना के लिए तैयार संदेश को वाटिकन प्रेस कार्यालय ने प्रकाशित किया जिसमें उन्होंने अपने लिए प्रार्थना करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही युद्ध, गरीबी या प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की।

इसी के मद्देनजर संत पापा ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर निम्नलिखित चार संदेश जारी कियाः

1ला संदेश : “आज हम येसु के पीछे-पीछे चले, पहले एक समारोही जुलूस में और फिर दर्द और दुख के रास्ते पर, क्योंकि हम प्रभु के दुख, मृत्यु और पुनरुत्थान के स्मरणोत्सव की तैयारी के इस पवित्र सप्ताह में प्रवेश कर रहे हैं।”

2रा संदेश : “जब हम घृणा और हिंसा से मजबूर लोगों की भीड़ को कलवरी की मार्ग पर चलते हुए देखते हैं, तो हमें याद रखना चाहिए कि ईश्वर ने खुद इसपर चलकर, हमारे लिए अपना जीवन देकर इस मार्ग द्वारा मुक्ति प्रदान किया है। हमारे समय में कई सिरिनी सिमोन मौजूद हैं, जो अपने कंधों पर मसीह का क्रूस ढो रहे हैं!”

3रा संदेश : “जब भी हम उन लोगों की ओर हाथ बढ़ाते हैं जो महसूस करते हैं कि वे आगे नहीं बढ़ सकते, जब हम गिरे हुए लोगों को उठाते हैं, जब हम निराश लोगों को गले लगाते हैं, तो येसु का दुख करुणा बन जाता है।”। #खजूर रविवार

4था संदेश : “मैं आपकी प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ। मैं भी आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूँ और मैं आपसे उन सभी लोगों को प्रभु को सौंपने के लिए कहता हूँ जो मेरे साथ पीड़ित हैं, खासकर वे जो युद्ध, गरीबी या प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हैं।”। #देवदूत प्रार्थना

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 अप्रैल 2025, 15:51