संत पापा फ्राँसिस ने खजूर रविवार मिस्सा के अंत में तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 14 अप्रैल 2025 : संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में प्रभु के दुख के खजूर रविवार मिस्सा समारोह के लिए एकत्रित हुए सभी लोगों को "खजूर रविवार और पवित्र सप्ताह" की शुभकामनाएं दीं। संत पापा मिस्सा के अंतिम आशीर्वाद के तुरंत बाद महागिरजाघऱ से लगभग दस मिनट के लिए प्रांगण में आए, जहां उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं और फिर अपने व्हीलचेयर पर श्रद्धालुओं के बीच गए।
पिछले रविवार को बीमारों और स्वास्थ्य सेवा की दुनिया की जयंती में संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में उनकी उपस्थिति और पिछले सप्ताह संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में उनका दौरा और शनिवार को संत मरिया मेजर महागिरजाघर में सालुस पॉपुली रोमानी के आइकन के सामने प्रार्थना करने के बाद संत पापा फ्राँसिस की नवीनतम दौरे ने लोगों के बीच एक और सार्वजनिक अवसर को चिह्नित किया।
संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में तीर्थयात्रियों को बधाई देने के बाद, संत पापा बेसिलिका के अंदर वापस आए, जहाँ वे प्रेरित पेत्रुस की कब्र के सामने प्रार्थना के कुछ क्षण रुके, फिर संत पापा पियुस दसवें और संत पापा बेनेडिक्ट पंद्रहवें को समर्पित स्मारक के सामने प्रार्थना किये।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here