MAP

कासा सान्ता मार्था चैपल में दिवंगत संत पापा फाँसिस का पार्थिव शरीर ताबूत में कासा सान्ता मार्था चैपल में दिवंगत संत पापा फाँसिस का पार्थिव शरीर ताबूत में   (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा की मृत्यु स्ट्रोक और अपरिवर्तनीय कार्डियोसर्कुलेटरी गिरावट के कारण हुई

वाटिकन सिटी स्टेट के स्वास्थ्य और स्वच्छता निदेशालय के निदेशक, डॉ. अंद्रेया आर्केंजेली ने संत पापा फ्राँसिस की मृत्यु पर आधिकारिक चिकित्सा रिपोर्ट जारी की, जिसकी पुष्टि इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफिक थानाटोग्राफी के माध्यम से की गई थी।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, मंगलवार 22 अप्रेल 2025 : संत पापा फ्राँसिस की मृत्यु का कारण स्ट्रोक, उसके बाद कोमा और अपरिवर्तनीय कार्डियोसर्कुलेटरी गिरावट बताया गया है।

वाटिकन सिटी स्टेट के स्वास्थ्य और स्वच्छता निदेशालय के निदेशक डॉ. अंद्रेया आर्केंजेली ने आधिकारिक चिकित्सा रिपोर्ट जारी किया, और वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सोमवार शाम को रिपोर्ट जारी की।

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, संत पापा को मल्टीमाइक्रोबियल द्विपक्षीय निमोनिया, मल्टीपल ब्रोन्किइक्टेसिस, उच्च रक्तचाप और टाइप II मधुमेह के कारण तीव्र श्वसन विफलता का पूर्व इतिहास था।

उनकी मृत्यु की पुष्टि इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफिक थानाटोग्राफी के माध्यम से की गई थी। डॉ. आर्केंजेली ने लिखा, "मैं घोषणा करता हूँ कि मृत्यु का कारण, मेरे सर्वोत्तम ज्ञान और निर्णय के अनुसार, ऊपर बताए गए हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 अप्रैल 2025, 10:26