MAP

कासा सान्ता मार्था चैपल में दिवंगत संत पापा फाँसिस का पार्थिव शरीर ताबूत में कासा सान्ता मार्था चैपल में दिवंगत संत पापा फाँसिस का पार्थिव शरीर ताबूत में   (ANSA)

संत पापा फ्राँसिस का पार्थिव शरीर संत पेत्रुस महागिरजाघर में शनिवार सुबह तक रखा जाएगा

दिवंगत संत पापा फ्राँसिस का पार्थिव शरीर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बुधवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और शनिवार सुबह उनके अंतिम संस्कार तक वहीं रखा जाएगा।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, मंगलवार 22 अप्रेल 2025 : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने मंगलवार को घोषणा की कि संत पापा फ्राँसिस का अंतिम संस्कार शनिवार, 26 अप्रैल, 2025 को सुबह 10:00 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में होगा।

दुनिया भर से आये विश्वासियों की उपस्थिति में प्राधिधर्माध्यक्षों, कार्डिनलों, महाधर्माध्यक्षों, धर्माध्यक्षों और पुरोहितों के साथ कार्डिनल मंडल के डीन कार्डिनल जोवान्नी बत्तिस्ता रे पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पवित्र मिस्सा का समापन अंतिम अनुशंसा और विदाई समारोह के साथ होगा।


दिवंगत संत पापा फ्राँसिस के पार्थिव शरीर को पहले संत पेत्रुस महागिरजाघर में और फिर संत मरिया मेजर महागिरजाघर में स्थित समाधि स्थल पर ले जाया जाएगा।

बुधवार, 23 अप्रैल को, संत पापा के पार्थिव शरीर वाले ताबूत को कासा सांता मार्था के चैपल से संत पेत्रुस महागिजाघऱ ले जाया जाएगा। सुबह 9:00 बजे प्रार्थना के साथ कमरलेंगो कार्डिनल केविन फारेल, अनुवाद के अनुष्ठान की अध्यक्षता करेंगे। वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, जुलूस सांता मार्था के प्रांगण और रोमन प्रोटोमार्टियर्स के प्रांगण से होकर गुजरेगा। जुलूस फिर बेल्स के आर्क से संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में निकलेगा और केंद्रीय द्वार से वाटिकन महागिरजाघऱ में प्रवेश करेगा। ऑल्टर ऑफ कनफेशन (प्रधान वेदी) पर, कमरलेंगो कार्डिनल केविन फारेल वचन की आराधना की अध्यक्षता करेंगे, जिसके समापन पर दिवंगत संत पापा फ्राँसिस के पार्थिव शरीर के दर्शन शुरू होंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 अप्रैल 2025, 11:03