संत पापा फ्राँसिसः आइए, हम चालीसा को स्वास्थ्य-लाभ के समय के रूप में जीयें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 31 मार्च 2025 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवारीय देवदूत प्रार्थना के तैयार संदेश में चालीसा के चौथे रविवार के लिए निर्धारित संत लूकस के सुसमाचार से लिए गये उड़ाव पुत्र के दृष्टांत में पिता ईश्वर के मनोभाव पर प्रकाश डाला और उद्धारकर्ता का अनुकरण करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यद्धरत देशों यूक्रेन, फिलिस्तीन, इज़राइल, लेबनान, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और म्यांमार सूडान और दक्षिण सूडान के लिए प्रार्थना करने की अपील को दोहराया। इसी के मद्देनजर संत पापा फ्राँसिस ने शोसल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर निम्नलिखित पांच संदेश लिखाः
1ला संदेश: “संत लूकस के सुसमाचार (15,1-3.11-32) में, येसु हमें परमेश्वर का हृदय दिखाते हैं, जो हमेशा सभी के प्रति दयालु रहते हैं। वे हमारे घावों को भर देते हैं ताकि हम एक दूसरे को भाई-बहनों की तरह प्यार कर सकें।”
2रा संदेश : “आइए हम चालीसा को स्वास्थ्य-लाभ के समय के रूप में जीएँ। मैं उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जो उद्धारकर्ता का अनुकरण करते हैं और अपने शब्दों, ज्ञान, स्नेह और प्रार्थना से अपने पड़ोसियों को ठीक करते हैं।”
3रा संदेश : “परमेश्वर पिता की दया पर भरोसा करते हुए, आइए हम शहीद यूक्रेन, फिलिस्तीन, इज़राइल, लेबनान, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और म्यांमार में शांति के लिए प्रार्थना करना जारी रखें, जो भूकंप के कारण बहुत पीड़ित हैं।”
4था संदेश : “मैं दक्षिण सूडान की स्थिति पर चिंता के साथ नज़र रख रहा हूँ। मैं सभी नेताओं से देश में तनाव को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपनी हार्दिक अपील को दोहराता हूँ।”
5वां संदेश : “सूडान में युद्ध निर्दोष पीड़ितों को अपना शिकार बना रहा है। मैं संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से अपने नागरिक भाइयों और बहनों के जीवन की रक्षा करने का आग्रह करता हूँ। मुझे आशा है कि नई वार्ता यथाशीघ्र शुरू होगी और इससे संकट का स्थायी समाधान निकल सकेगा।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here