MAP

रोम का जेमेल्ली अस्पताल रोम का जेमेल्ली अस्पताल  (AFP or licensors)

परमाध्यक्षीय काल की 12 वीं वर्षगाँठ के बाद की रात सुखद रही

रोम के जेमेल्ली अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों के साथ सन्त पापा फ्रांसिस ने गुरुवार को अपने परमाध्यक्षीय काल की 12वीं वर्षगांठ मनाई तथा टेलेविज़न के माध्यम से रोमन क्यूरिया की वार्षिक आध्यात्मिक साधना में भी भाग लिया। शुक्रवार की रात भी विश्रामदायक रही।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 मार्च 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम के जेमेल्ली अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों के साथ सन्त पापा फ्रांसिस ने गुरुवार को अपने परमाध्यक्षीय काल की 12वीं वर्षगांठ मनाई तथा टेलेविज़न के माध्यम से रोमन क्यूरिया की वार्षिक आध्यात्मिक साधना में भी भाग लिया। शुक्रवार की रात भी विश्रामदायक रही।

वाटिकन प्रेस 

सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के 12 वर्ष पूरे होने के दिन गुरुवार शाम को वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने सन्त पापा की स्वास्थ्य स्थिति पर संवाददाताओं को जानकारी दी। प्रेस ने बताया कि दोपहर को जेमेल्ली अस्पताल का चिकित्सा स्टाफ सन्त पापा के कक्ष में मोमबत्तियों वाला एक केक लेकर पहुंचा। प्रेस की विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में रोमी परमधर्मपीठीय कार्यलय के धर्माधिकारियों के लिये जारी आध्यात्मिक साधना में भी गुरुवार को सन्त पापा ने वीडियो लिंक के माध्यम से भाग लिया।

चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को उन्होंने श्वसन चिकित्सा भी पुनः शुरू की। वे रात में गैर-आक्रामक यांत्रिक वेंटिलेशन और दिन के दौरान नाक के नलिकाओं के साथ उच्च-प्रवाह ऑक्सीजनेशन बारी-बारी से लेते  रहते हैं। उनकी नैदानिक ​​स्थिति जटिल अवस्था में स्थिर बनी हुई है।

इसी बीच, शुक्रवार प्रातः वाटिकन प्रेस ने बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने एक विश्रामदायक रात व्यतीत की। शुक्रवार शाम को नया मेडिकल बुलेटिन आने की उम्मीद है।

ग़ौरतलब है कि सन्त पापा फ्राँसिस को द्विपक्षीय निमोनिया के इलाज के लिए 14 फरवरी को रोम के जेमेल्ली  अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 मार्च 2025, 10:28