समस्त विश्व सन्त पापा फ्राँसिस के लिए प्रार्थनारत
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, गुरुवार, 20 फरवरी 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने बुधवार 19 फरवरी को एक वकतव्य प्रकाशित कर सम्पूर्ण विश्व के काथलिकों से सन्त पापा फ्राँसिस के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना का आग्रह किया। 14 फरवरी से द्विपक्षीय निमोनिया के कारण सन्त पापा रोम के जेमेल्ली अस्पताल में भर्ती हैं।
इस दौरान सन्त पापा फ्राँसिस के स्वास्थ्यलाभ हेतु इटली से ही नहीं अपितु फिलीपिन्स से लेकर एंगलिकन कलीसिया और समस्त विश्व से शुभकामना सन्देश प्रेषित किये जा रहे हैं तथा प्रार्थनाएँ अर्पित की जा रही हैं।
इटली और रोेम धर्मप्रान्त
इटली के धर्माध्यक्षों ने सभी कलीसियाई समुदायों को "दुख की इस घड़ी में प्रार्थना के साथ" सन्त पापा फ्राँसिस का समर्थन करने तथा उनके प्रति अपनी "निकटता" को नवीनीकृत करने के लिए आमंत्रित किया है।
रोम धर्मप्रान्त के कार्डिनल और प्रतिधर्माध्यक्ष बाल्दासार रीना ने विश्वासियों को आमंत्रित किया कि वे "ख्रीस्तयाग से पहले एक घंटे की मौन आराधना" कर सन्त पापा फ्राँसिस के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने लिखाः "डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का काम प्रभु को सौंपते हुए, हम स्नेहपूर्वक सन्त पापा को गले लगाते हैं।"
कार्डिनल रीना ने भी इस बात पर ज़ोर दिया कि राजधानी के श्रद्धालु "हमारे परम धर्माध्यक्ष की स्वास्थ्य स्थिति पर ध्यान और विश्वास के साथ नजर रख रहे हैं।" एक घंटे की मौन प्रार्थना का आग्रह कर कार्डिनल ने कहा, "एक बड़े परिवार के रूप में हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे परमाध्यक्ष को इस नाजुक क्षण का सामना करने के लिए आवश्यक शक्ति प्रदान करें।"
फिलीपिन्स, पुर्तगाल और समस्त विश्व से
फिलीपींस में, कालूकन के धर्माध्यक्ष और फिलीपिनी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल पाब्लो विर्जिलियो डेविड ने विश्वासियों से "इस कठिन क्षण में" सन्त पापा के "स्वास्थ्य लाभ और स्वस्थ होने" के लिए प्रार्थना का अनुरोध किया है।
इसी बीच, फिलीपिन्स में कार्यरत परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स ब्राउन ने फिलीपीनी काथलिक रेडियो स्टेशन, रेडियो वेरितास से इसी अनुरोध को दोहराया, और उन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रार्थना की पुष्टि की जो इस समय सन्त पापा फ्राँसिस की देखभाल कर रहे हैं।
इसी प्रकार, लिस्बन के प्राधिधर्माध्यक्ष रुई वेलेरियो ने बुधवार को पुर्तगाली राजधानी की सभी पल्लियों और समुदायों को एक पत्र भेजकर उनसे ख्रीस्तयागों के दौरान सन्त पापा के स्वास्थ्य के लिए एक विशेष प्रार्थना करने का आग्रह किया। महाधर्माध्यक्ष वेलेरियो ने लिखाः "विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के धर्मगुरु सन्त पापा फ्रांसिस के लिए, भाइयो, आइए हम प्रार्थना करें ताकि इस नाजुक क्षण में उन्हें मजबूती और सांत्वना मिले तथा वे अपनी पिछली प्रतिबद्धताओं को फिर से शुरू कर सकें।"
एंग्लिकन कलीसिया
ग्रेट ब्रिटेन से यॉर्क के एंग्लिकन महाधर्माध्यक्ष स्टीवन कोट्टरेल ने लन्दन के कार्डिनल महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट निकोलस को एक पत्र लिखकर अपने सामीप्य का आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखाः मैं आपको "इस नाज़ुक क्षण के समय सन्त पापा फ्रांसिस के स्वास्थ्य के लिए मेरी और कई एंग्लिकन श्रद्धालुओं की प्रार्थनाओं" का "आश्वासन" देना चाहता हूं। "हम निरंतर प्रार्थना करते हैं कि महामहिम सन्त पापा फ्राँसिस को सुसमाचार की आशा से पोषण मिले तथा वे इन दिनों में हमारे प्रभु येसु मसीह के प्रेम और उपचार को जान सकें।"
एंग्लिकन महाधर्माध्यक्ष कोट्टरेल के पत्र के जवाब में कार्डिनल निकोलस ने उनकी “करुणा और उत्कंठा” के लिए धन्यवाद दिया और इस बात पर बल दिया कि “सन्त पापा फ्राँसिस इतने सारे लोगों की प्रार्थनाओं के समर्थन से उत्साहित हैं।” उन्होंने लिखाः "उदारता और भाईचारे से भरे आपके शब्द उन गहन बंधनों के प्रमाण हैं जो हमें येसु मसीह में जोड़ते हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here