पोप अच्छी तरह आराम किये, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की सराहना की
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 फरवरी 2025 (रेई) : वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मातेओ ब्रूनी ने मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे पोप फ्राँसिस के स्वास्थ्य के बारे में पत्रकारों से बात की।
उन्होंने कहा, "रात शांतिपूर्वक गुजरी।" "पोप आराम किये, आज सुबह उठे, नाश्ता किये और कुछ समय अखबार पढ़ने में बिताया, जैसा कि वे रोज करते हैं। हम संभवतः शाम 6-7 बजे के आसपास चिकित्सा अपडेट साझा देंगे। मेरे पास फिलहाल देने के लिए कोई चिकित्सा अपडेट नहीं है। शाम को, उनकी चिकित्सा स्थिति के बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी।"
पोप फ्राँसिस पिछले शुक्रवार से अस्पताल में हैं, जब उन्हें दो सप्ताह तक ब्रोंकाइटिस से पीड़ित रहने के बाद भर्ती कराया गया था।
सोमवार शाम को प्रेस कार्यालय ने कहा कि संत पापा को बुखार नहीं है और निर्धारित उपचार जारी है।
मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय ने पुनः एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि पोप फ्राँसिस के अगले शनिवार, 22 फरवरी को होनेवाले जयंती आमदर्शन समारोह को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं रविवार 23 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में जयन्ती मिस्सा बलिदान का अनुष्ठान सुबह 9.00 बजे वाटिकन सुसमाचार प्रचार विभाग के प्रोप्रिफेक्ट कार्डिनल रिनो फिसिकेला करेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here