MAP

रोम के जेमेल्ली अस्पताल में सन्त जॉन पौल द्वितीय की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना रोम के जेमेल्ली अस्पताल में सन्त जॉन पौल द्वितीय की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना  (AFP or licensors)

सन्त पापा फ्राँसिस की हालत स्थिर, मामूली सुधार

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने बुधवार शाम को अपने अपडेट में बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस की नैदानिक स्थिति स्थिर है तथा वे अपने सबसे करीबी सहयोगियों से मिलने में सक्षम रहे और बुधवार अपरान्ह इटली की प्रधान मंत्री जोर्ज्या मेलोनी ने भी उनकी भेंट की।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरुवार, 20 फरवरी 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने बुधवार शाम को अपने अपडेट में बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस की नैदानिक ​​स्थिति स्थिर है तथा वे अपने सबसे करीबी सहयोगियों से मिलने में सक्षम रहे और बुधवार अपरान्ह इटली की प्रधान मंत्री जोर्ज्या मेलोनी ने भी उनकी भेंट की।

परमधर्मपीठीय प्रेस

बुधवार सन्ध्या जारी परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने प्रकाशित किया कि सन्त पापा फ्राँसिस की नैदानिक ​​स्थिति स्थिर है तथा चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा किये गये रक्त परीक्षण, विशेष रूप से सूजन सूचकांक में, थोड़ा सुधार दिखाते हैं।

यह भी कहा गया कि बुधवार सुबह नाश्ते के बाद सन्त पापा ने कुछ समाचार पत्र पढ़े और फिर अपने सबसे करीबी सहयोगियों के साथ मुलाकात की। दोपहर के भोजन से पहले उन्होंने पवित्र परमप्रसाद/ यूखारिस्त ग्रहण किया तथा अपरान्ह इटली की प्रधान मंत्री जोर्ज्या मेलोनी ने अस्पताल में उनकी भेंट की। यह भेंट लगभग 20 मिनट तक चली।

प्रधान मंत्री कार्यालय से

इसी बीच प्रधान मंत्री मेलोनी के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक वकतव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सन्त पापा को इताली सरकार और सम्पूर्ण राष्ट्र की ओर से शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं अर्पित कीं। मेलोनी ने कहा, "मुझे उन्हें सतर्क और उत्तरदायी पाकर बहुत खुशी हुई। हमेशा की तरह हमने मज़ाक किया। उन्होंने अपना जाना-पहचाना सेंस ऑफ़ ह्यूमर नहीं खोया है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 फ़रवरी 2025, 11:00