MAP

आमदर्शन समारोह में लोगों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस आमदर्शन समारोह में लोगों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

पोप फ्राँसिस ने युद्ध क्षेत्रों में सेवारत पुरोहितों और धर्मसमाजियों को धन्यवाद दिया

संत पापा ने अपने आमदर्शन समारोह का समापन उन लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए की जो युद्ध के कारण पीड़ित हैं तथा उन पुरोहितों एवं धर्मसमाजियों की भी याद की जो युद्ध से त्रस्त देशों में पीड़ितों तथा गरीबों की सेवा कर रहे हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 फरवरी 2025 (रेई) : भले ही सर्दी के कारण बुधवार की सुबह संत पापा आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा नहीं पढ़ पाये हों, लेकिन वे इसके समापन पर शांति और प्रार्थना के लिए अपनी अपील दुहराये।

दुनिया में व्याप्त युद्धों को एक बार फिर याद करते हुए, पोप फ्राँसिस ने कहा कि वे यूक्रेन, इस्राएल और फिलिस्तीन सहित युद्ध से पीड़ित राष्ट्रों के बारे में सोचते हैं।

उन्होंने कहा, “आइये, हम फिलीस्तीन के सभी विस्थापित लोगों की याद करें और उनके लिए प्रार्थना करें।”

इसी तरह, संत पापा ने पोलिश भाषी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन सभी पोलिश पुरोहितों और धर्मसंघियों के प्रति आभार व्यक्त किया जो युद्धग्रस्त और गरीब देशों, खासकर, यूक्रेन, मध्य पूर्व और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में साहसपूर्वक सेवा कर रहे हैं।

आशा और कृतज्ञता के लिए पोप का आह्वान

स्पैनिश भाषी तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें आमंत्रित किया कि वे धन्य माता की तरह स्वयं को प्रभु के हाथों में सौंप दें, आशा बनाए रखें तथा उनके जीवन में ईश्वर द्वारा किए गए महान कार्यों को कृतज्ञता के साथ याद करें।

आमदर्शन समारोह के अंत में अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करने से पहले, संत पापा ने युवाओं, बीमारों, बुजुर्गों और नवविवाहितों का अभिवादन किया तथा उन्हें आशा से प्रसन्न रहने, कठिनाइयों में दृढ़ रहने, प्रार्थना में मजबूत रहने तथा अपने जरूरतमंद भाइयों और बहनों की मदद करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करने हेतु प्रोत्साहित किया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 फ़रवरी 2025, 16:15