MAP

शिष्यों को उपदेश देते हुए येसु शिष्यों को उपदेश देते हुए येसु 

ईश वचन ही हमारी यात्रा के लिए एकमात्र सच्चा दिशासूचक

संत पापा फ्राँसिस ने कहा है कि ईश वचन जो पवित्र धर्मग्रंथ में निहित है हमारी जीवन यात्रा के लिए एकमात्र सच्चा दिशासूचक है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (रेई) : संत पापा ने 21 जनवरी को ईश वचन रविवार की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए अपने एक्स संदेश में लिखा, “मानवीय शब्दों के भ्रम और घमंड के बीच हमें ईश्वर के वचन की आवश्यकता है। धर्मग्रंथ ही हमारी यात्रा के लिए एकमात्र सच्चा दिशासूचक है, और केवल यही हमें इतनी चोटों और उलझनों के बीच जीवन के सच्चे अर्थ की ओर वापस ले जा सकता है।”

ज्ञात को 26 जनवरी को ईश वचन रविवार मनाया जाएगा।

ईश वचन रविवार, ख्रीस्तीयों को बाइबल पढ़ने और उस पर मनन -चिंतन करने पर बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो विश्वास और आध्यात्मिक जीवन में वृद्धि के लिए एक बुनियादी उपकरण है और साथ ही दुनियाभर के विश्वासियों के लिए एक आशा का साधन है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 जनवरी 2025, 15:51