MAP

संत पापा हांग-कांग के दो धर्माध्यक्षों के बीच संत पापा हांग-कांग के दो धर्माध्यक्षों के बीच 

संत पापाः चीनी ख्रीस्तीय से “अच्छे नागरिक बने रहें”

संत पापा ने चीनीवासियों को अपना स्नेहिल अभिवादन प्रेषित करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

वाटिकन सिटी

मंगोलिया की राजधानी ऊलानबतार में यूख्रारिस्तीय बलिदान की समाप्ति उपरांत संत पापा ने चीनी  ख्रीस्तीयों का अभिवादन करते हुए उन्हें “अच्छा ख्रीस्तीय और अच्छा नागरिक” बने रहने का आहृवान किया।  

संत पापा फ्रांसिस ने मंगोलिया की राजधानी में मंगोलियाई छोटे ख्रीस्तीय समुदाय के संग मिस्सा बलिदान अर्पित किया, और प्रभु भोज की समाप्ति उपरांत उन्होंने एक क्षण के लिए चीनी धर्माध्यक्षों को अपने संग मंच साझा करने का निमंत्रण दिया।

संत पापा ने इस दौरान सेवानिवृत हांग-कांग के धर्माध्यक्ष जोन तोंग होंन और नव नियुक्त कार्डिनल हांग-कांग के धर्माध्यक्ष स्तीफन चाउ सौ-यान का अभिवादन किया। उन्हें हाथों को पकड़ते हुए संत पापा फ्रांसिस ने “नेक चीनीवासियों” को अपना स्नेह प्रेषित किया और कहा,“सभों को शुभकामनाएँ”।

संत पापा ने उन्हें “सदैव आगे बढ़ने, विकास करने” की शुभकामनाएँ प्रदान कीं। चीनी के विश्वासी समुदाय को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा, “आप अच्चे ख्रीस्तीय और अच्छे नागरिक” बने रहें।

“ये दो धर्माध्यक्ष भाई, एक सेवानिवृत और दूसरे हांग-कांग के वर्तमान धर्माध्यक्ष। आपकी उपस्थिति में मैं नेक चीनीवासियों को अपनी स्नेहमयी शुभकामनाएँ भेजने की चाह रखता हूँ। मैं आप में से हर किसी को शुभकामनाएँ देता हूँ। आप प्रगति करें, सदैव विकास करें। और मैं चीन के ख्रीस्तीयों से आग्रह करता हूँ कि आप अच्छे ख्रीस्तीय और अच्छे नागरिक बने रहें।....धन्यवाद।”

मंगोलिया की यात्रा

संत पापा फ्रांसिस एशियाई देश मंगोलिया की यात्रा करते हुए विदेश में अपनी 43वीं प्रेरितिक यात्रा पूरा कर रहे हैं। आज, रविवार को उन्होंने मंगोलिया के धार्मिक नेताओं के साथ एक विश्वव्यापी और अंतरधार्मिक मुलाकात में भाग लिया।

रविवार का मिस्सा बलिदान उनकी प्रेरितिक यात्रा के दिनी का अंतिम कार्यक्रम था, वे सोमवार को  मंगोलिया के स्वयंसेवी दलों और कलीसियाई सेवा कार्य में संलग्न लोगों से भेंट करेंगे जो मंगोलिया में उनकी प्रेरितिक यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा। संत पापा सोमवार शाम को मंगोलिया से रोम वापसी हेतु अपनी उड़ान भरेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 सितंबर 2023, 13:05