MAP

मंगोलिया के प्रेरितिक प्रशासक कार्डिनल मारेंगो सन्त पापा फ्राँसिस के साथ, 02.09.2023 मंगोलिया के प्रेरितिक प्रशासक कार्डिनल मारेंगो सन्त पापा फ्राँसिस के साथ, 02.09.2023 

कार्डिनल जोर्जो मारेन्गो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन

ऊलानबतार के स्टेपी आरेना में रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर मंगोलिया के प्रेरितिक प्रशासक कार्डिनल जोर्जो मारेंगो ने सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

वाटिकन सिटी

ऊलानबतार, रविवार, 3 सितम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): ऊलानबतार के स्टेपी आरेना नामक स्टेडियम में रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगोलिया के काथलिक विश्वासियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया। सम्पूर्ण मंगोलिया में सेवारत काथलिक मिशनरियों एवं विश्वासी समुदाय की ओर से मंगोलिया के प्रेरितिक प्रशासक कार्डिनल जोर्जो मारेंगो ने इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सुसमाचार अनुकूल जीवन

ऊलानबतार के सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस महागिरजाघर में शनिवार को सन्त पापा ने काथलिक धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों एवं प्रेरितिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था कि वे सुसमचारी मूल्यों के अनुकूल अपना जीवन यापन करें। रविवार को उन्होंने इसी तथ्य पर पुनः बल देते हुए कहा कि सांसारिक अर्थों में कलीसिया एक ग़रीब कलीसिया है, जो केवल विश्वास और पुनर्जीवित प्रभु की शक्ति से कायम है, तथा जिसका लक्ष्य " सभी की भलाई येसु मसीह के सुसमचार में निहित दया और सच्चाई का संदेश देना है।"

धन्यावद ज्ञापन

ख्रीस्तयाग समारोह के समापन से पूर्व कार्डिनल मारेंगो ने पहली बार सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी द्वारा मंगोलिया में ख्रीस्तयाग अर्पित किये जाने पर ईश्वर के प्रति तथा सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। भक्त समुदाय के बीच सन्त पापा का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा, "यहां आपकी उपस्थिति हमारे लिए प्रगाढ़  भावना का स्रोत है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। आप शांति के तीर्थयात्री और पवित्र आत्मा की ज्योति के  वाहक रूप में हमारे बीच रहना चाहते थे। हमें ऐसा महसूस होता है मानो हम झील के किनारे प्रेरितों के साथ हैं, जब पुनर्जीवित प्रभु जलती हुई अंगीठी के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। इसके विषय में आपने हमें विगत वर्ष, कार्डिनलों की नियुक्ति के समय, स्मरण दिलाया था और कहा था कि इस अग्नि को हमारे हृदयों में निरन्तर प्रज्वलित रहना चाहिये।"

उन्होंने कहा, "आपके इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए हम, मंगोलिया के काथलिक, इस धन्य भूमि में सुसमाचार के हर्षित और साहसी गवाह बनना चाहते हैं। कृपया हमें शब्द और उदाहरण से समर्थन देना जारी रखें; इन दिनों हमने जो कुछ देखा और आपसे सुना है, उसे व्यवहार में लाने के अलावा हम और कुछ नहीं कर सकते।"

एक विशिष्ट भेंट

कार्डिनल मारेंगो ने इस अवसर पर सन्त पापा को प्राचीन मंगोलियाई लिपी में लिखित "बयारलाला" जिसका अर्थ है, "धन्यवाद" शीर्षक से एक पुस्तक अर्पित की। उन्होंने बताया कि  "बयारलाला" शब्द का जन्म "बयारलख" क्रिया से हुआ है, जिसका अर्थ है "आनन्दित होना"। उन्होंने कहा,  "हम आनन्दित हैं कि हमें आपके साथ समय बिताने का मौका मिला। आपकी उपस्थिति और आपके आशीर्वाद के शत् शत् धन्यवाद!

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 सितंबर 2023, 10:58