MAP

सन्त पापा फ्राँसिस लिस्बन में युवाओं के संग, 04.08.2023 सन्त पापा फ्राँसिस लिस्बन में युवाओं के संग, 04.08.2023  (ANSA)

आधुनिक चिंताएँ, लुप्तप्राय ग्रह चिंतन के विषय

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस के साथ एक विशाल आउटडोर रैली में सैकड़ों हजारों युवाओं ने अपनी चिंताओं, उत्कंठाओं, सोशल मीडिया के "अत्याचार" की गुलामी तथा हमारे ग्रह धरती को बचाने की लालसा पर चिन्तन किया।

वाटिकन सिटी

लिस्बन, शनिवार, 5 अगस्त 2023 (रॉयटर्स, रेई, वाटिकन रेडियो): पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस के साथ एक विशाल आउटडोर रैली में सैकड़ों हजारों युवाओं ने अपनी चिंताओं, उत्कंठाओं, सोशल मीडिया के "अत्याचार" की गुलामी तथा हमारे ग्रह धरती को बचाने की लालसा पर चिन्तन किया।

सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस पुर्तगाल की अपनी पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा पर हैं। इटली से बाहर अपनी 42 वीं प्रेरितिक यात्रा के तीसरे दिन यानि शुक्रवार को उन्होंने विश्व युवा दिवस में शरीक युवाओं के संग पवित्र क्रूस मार्ग की विनती का पाठ किया तथा उनके चिन्तनों को साझा किया।

आठ लाख युवा एकत्र

लिस्बन के एडवर्ड सातवें पार्क में विशाल जनसमूह के बीच से धीरे-धीरे गुज़रते सन्त पापा फ्राँसिस के खुले वाहन पापामोबिल को मंच तक पहुँचने में लगभग एक घंटे का समय लगा, जहाँ, येसु मसीह के जीवन की अंतिम घड़ियों की याद में, पवित्र क्रूस मार्ग की प्रार्थना में भाग लेने के लिये हज़ारों युवा कई घण्टों तक प्रतीक्षा करते रहे थे। पुलिस का अनुमान है कि क्रूस मार्ग की प्रार्थना में भाग लेने के लिये लगभग आठ लाख युवा शुक्रवार सन्ध्या लिस्बन के एडवर्ड सातवें पार्क में उपस्थित थे।

जनसमुदाय ने क्रूस के प्रत्येक 14 मुकामों पर युवाओं द्वारा लिखे गये चिन्तन सुनें। इनमें युद्ध की भयावहता, सामूहिक गोलीबारी, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, पर्यावरणीय गिरावट, सेल-फोन की लत, अवसाद, खान-पान संबंधी विकार तथा अपराधी जगत पर चिंताएँ शामिल थीं।

चिन्तन

एक चिन्तन में युवाओं ने सोशल मीडिया की दासता पर अपनी गहन चिन्ताओं को साझा किया। चिन्तन इस प्रकार थाः "सेल्फी के बाद सेल्फी। सही शरीर और सही मुस्कान, सोच-समझकर किये गये हमारे पोज़ पर प्रतिक्रियाओं का आमंत्रण, लाईक बटन की प्रतीक्षा में कृत्रिम पोस्ट," आदि आदि। एक अन्य चिन्तन में कहा गया, "हम अपने आप से पूछते हैं कि इस ग्रह पर हमारा भविष्य कैसा होगा। हम पृथ्वी के संसाधनों की अनियंत्रित खपत, प्रजातियों के विलुप्त होने और जंगलों के विनाश को देख रहे हैं। हम जलवायु परिवर्तन से भयभीत हैं और भविष्य के बारे में स्वतः को बहुत अधिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम जानते हैं कि यह सब अव्यवस्थित जीवन शैली से जुड़ा है जिसके कारण कुछ लोग भूखे मर जाते हैं जबकि अन्य लोग अधिक खाने से बीमार हो जाते हैं।"

क्रूस मार्ग की प्रार्थना के लिये निर्मित विशाल मंच पर युवाओं ने आधुनिक नृत्यों के प्रदर्शन के बीच कन्धों पर क्रूस उठाकर येसु ख्रीस्त के जीवन के अन्तिम घण्टों को याद किया। जलवायु परिवर्तन के बारे में जब चिंतन पढ़ा गया, तब पूरे मंच पर सफेद धूँआ छा गया तथा युवाओं ने गैस मास्क पहन कर विश्व में व्याप्त वायु प्रदूषण पर अपनी उत्कंठाओं को व्यक्त किया। अपने संक्षिप्त एवं तात्कालिक संबोधन में सन्त पापा फ्रांसिस ने कहा, "प्यार करना हमेशा एक जोखिम है, लेकिन प्रेम के ख़ातिर जोखिम उठाना इसके लायक है"।       

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 अगस्त 2023, 11:28